मध्य प्रदेश में आधार कार्ड नहीं दिखाने पर टोस्ट विक्रेता की पिटाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को अमलताज गांव के रहने वाले जहीर खान से दो अज्ञात लोगों ने आधार कार्ड दिखाने को कहा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
देवास:

देवास जिले में दो लोगों ने सड़क पर टोस्ट बेचने वाले 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी क्योंकि वह अपनी पहचान साबित करने के लिए उन्हें आधार कार्ड नहीं दिखा सका. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. महज चार दिन पहले इंदौर में भी मुस्लिम चूड़ी विक्रेता के साथ मारपीट की घटना हुई थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को अमलताज गांव के रहने वाले जहीर खान से दो अज्ञात लोगों ने आधार कार्ड दिखाने को कहा. जहीर ने कहा कि उसके पास कार्ड नहीं है तो उन लोगों ने उसके साथ गाली गलौच की और उसे कथित तौर पर लाठी, बेल्ट से पीटा.

शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खान ने बुधवार शाम को हाटपिपलिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: AIP और जमाते इस्लामी के समर्थन वाले निर्दलीय किसका खेल बिगाड़ेंगे?