TMC ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए गोवा के पूर्व CM को बनाया उम्मीदवार

टीएमसी ने राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फालेयरो ( Luizinho Faleiro) को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने कांग्रेस छोड़ दी थी और सितंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने कांग्रेस छोड़ दी थी और सितंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे. 
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फालेयरो ( Luizinho Faleiro) को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने कांग्रेस छोड़ दी थी और सितंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे. 

टीएमसी ने ट्वीट किया, "हम संसद के उच्च सदन के लिए लुईजिन्हो फालेयरो को नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं. हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना की जाएगी." राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 29 नवंबर को होना है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan PM Shehbaz Sharif ने Noor Khan Airbase पर भारत के अटैक की बात कबूली, Video Viral