"महंगा बैग छुपाने” के आरोप और वायरल वीडियो के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा का करारा जवाब

तृणमूल की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा नेता शहजाद पूनावाला के कटाक्ष का जवाब दिया है. महुआ मोइत्रा ने आज ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरों को साझा किया है और सारे तस्वीरों में उनका पसंदीदा बैग उनके पास था.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
"2019 से झोलेवाला फकीर संसद में हैं,” TMC सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट.
नई दिल्ली:

तृणमूल की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा नेता शहजाद पूनावाला के कटाक्ष का जवाब दिया है. महुआ मोइत्रा ने आज ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरों को साझा किया है और सारे तस्वीरों में उनका पसंदीदा बैग उनके पास था.  

"2019 से झोलेवाला फकीर संसद में हैं.”

झोला लेके आए थे.... झोला लेके चल पड़ेंगे...,"उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट किया. इस ट्वीट को 2016 की रैली के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इसी तरह की टिप्पणी पर एक तंज भी माना जा रहा है. 

शहजाद पूनावाला ने कल शाम अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप पोस्ट की. इस वीडियो में महुआ मोइत्रा को अपना हैंडबैग उठाते और अपने सामने डेस्क के नीचे फर्श पर रखते हुए देखा जा सकता है. उस वक्त महंगाई पर बहस चल रही थी.

"मूल्य वृद्धि पर चर्चा के दौरान मैरी एंटोनेट महुआ मोइत्रा ने अपना महंगा बैग छुपाया- पाखंड का एक चेहरा है और यह है! एक पार्टी जो TMC में विश्वास करती है- Too Much Corruption अब महंगाई पर चर्चा कर रही है जबकि VAT में न तो कटौती करती है और न ही UPA के साथ अपने गठबंधन को तोड़ पाई जिसने मुद्रास्फीति को 10% से अधिक के स्तर पर पहुंचा दिया था,”भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने अपने वीडियो के साथ लिखा था.

मोइत्रा और भाजपा नेता के बीच वार-पलटवार का ये सिलसिला उस समय चला जब संसद में मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि पर गरमागरम बहस चल रही थी. इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने संसद का कामकाज दो सप्ताह से अधिक समय तक ठप कर दिया था.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल लोकसभा में अर्थव्यवस्था पर सरकार का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और दावा किया कि देश के मंदी या गतिरोध में जाने की कोई संभावना नहीं है. लकिन कांग्रेस ने यह कहते हुए वाकआउट किया कि वे उनकी प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Gujarat News: हिंसक झड़प में कई घायल, जंगल की जमीन को लेकर क्यों हुआ भारी बवाल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article