TMC सांसद महुआ मोइत्रा और BJD नेता पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में शादी की: रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महुआ ने जर्मनी में बीजद नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद और वकील पिनाकी मिश्रा से इस सप्ताह जर्मनी में शादी कर ली. खबरों के अनुसार, मोइत्रा (50) और मिश्रा (65) ने तीन जून को जर्मनी में शादी की. हालांकि इस संबंध में मोइत्रा और मिश्रा, दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

मोइत्रा बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सांसद

इस बारे में जब तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
इन्वेस्टमेंट बैंकर के पेशे से राजनीति में आईं मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सदस्य हैं. वह दूसरी बार, लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इससे पहले वह एक बार राज्य विधानसभा की सदस्य रही हैं.

इससे पहले मोइत्रा की शादी डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी.  लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और तलाक हो गया था.

पिनाकी मिश्रा पुरी से 4 बार के सांसद

दूसरी ओर बीजद के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी. पिनाकी और संगीता 16 जनवरी 1984 को शादी के बंधन में बंधे थे. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन अब पिनाकी महुआ के साथ रिश्ते में आ गए हैं. 

Featured Video Of The Day
बुर्का-हिजाब-मास्क-हेलमेट.. इस बाजार में बैन! जानिए क्या है वजह?