TMC राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है : कुणाल घोष

विपक्षी गठबंधन के भीतर टीएमसी के रुख को लेकर चल रही अटकलों के संदर्भ में प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बनर्जी ने कांग्रेस की ‘‘अनुचित मांगों’’ के कारण पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की वकालत की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के पार्टी के फैसले की हालिया घोषणा के बावजूद उसकी नेता ममता बनर्जी ने कभी भी राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' से अलग होने का संकेत नहीं दिया है. विपक्षी गठबंधन के भीतर टीएमसी के रुख को लेकर चल रही अटकलों के संदर्भ में प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बनर्जी ने कांग्रेस की ‘‘अनुचित मांगों'' के कारण पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की वकालत की.

घोष ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने कभी नहीं कहा कि हम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' का हिस्सा नहीं हैं. विपक्षी मोर्चे के लिए ‘इंडिया' नाम हमारी पार्टी प्रमुख ने खुद ही सुझाया था. हमने केवल कांग्रेस की अनुचित मांगों और उसके प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी के बयानों के कारण बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का इरादा जताया है.''

यह स्पष्टीकरण टीएमसी और कांग्रेस के बीच लोकसभा सीट के बंटवारे पर गतिरोध की पृष्ठभूमि के बीच आया है, जिसमें बनर्जी ने हाल में बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

जवाब में, कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के भीतर बनर्जी के महत्व को स्वीकार करते हुए और सीट-बंटवारे के गतिरोध को हल करने के बारे में आशावादी रुख जताया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को गतिरोध के समाधान की उम्मीद जताई थी. बनर्जी ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन के प्रति टीएमसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया' गुट का हिस्सा बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:- 
नीतीश कुमार रविवार सुबह तक इस्तीफा दे सकते हैं : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के सबसे बड़े वोट बैंक पर अपने-अपने दांव,AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस