तिरुपति में मची भगदड़ में खो गई थी पत्नी, बाद में वीडियो से पता चला अब इस दुनिया में नहीं रही

तिरुपित में हुई भगदड़ ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 40 लोग घायल हो गए. इसी बीच एक पीड़ित ने बताया कि उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं था उनके परिवार की ये आखिरी यात्रा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तिरुपति:

जब वेंकटेश, उनती पत्नी शांति और उनका बेटा विशाखापत्तनम स्थित अपने घर से तिरुपति के लिए तो वो वैकुंठ एकादशी के मौके पर मंदिर में भव्य दर्शन के लिए बेहद उत्साहित थे. हालांकि, उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि साथ में ये उनकी आखिरी यात्रा होगी. 

विशेष दर्शन के लिए परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे वेंकटेश

वेंकटेश का परिवार भी उन सैकड़ों लोगों में से एक था जो विशेष दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए विष्णु निवासम के पास लाइन में खड़े थे. एक वक्त पर टोकन के लिए लाइन में खड़ी महिलाओं में से एक की तबियत अचानक ही खराब होने लगी और अधिकारियों ने उसे बाहर निकालने के लिए दरवाजा खोला. इसके बाद एकदम से ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया क्योंकि लाइन में लगे लोगों को लगा कि टोकन के लिए गेट खोला गया है और वो दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि मृतकों में वेंकटेशन की पत्नी शांति भी थी. 

त्रासदी से स्तब्ध हैं वेंकटेश

आज सुबह वेंकटेश इस त्रासदी से स्तब्ध होकर श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल के बाहर खड़े थे. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा, "तिरुपति में पुलिस व्यवस्था बेहद खराब थी. मेरी पत्नी लाइन में आगे खड़ी थी और इस वजह से हमें एहसास भी नहीं हुआ कि वो नीचे गिर गई है. भगदड़ के बाद से ही हम उसे अस्पतालों में ढूंढ रहे थे लेकिन हमें वो कहीं भी नहीं मिली. बाद में एक वायरल वीडियो से हमें उनकी मौत की जानकारी मिली."

Advertisement

जिला कलेक्टर ने कहा किए गए थे सारे इंतजाम

जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर ने एनडीटीवी को बताया कि काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. "यह (घटना) दुर्भाग्यपूर्ण थी. हमारी ओर से पर्याप्त बल और व्यवस्था थी, भोजन, पानी, शौचालय, सब चीजों का ध्यान रखा गया था." मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने इसे लेकर किसी भी साजिश से इनकार किया है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश सीएम आज करेंगे तिरुपति का दौरा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करने के लिए तिरुपति का दौरा करेंगे. इस घटना पर चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. यह दुखद घटना, जो उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए एकत्र हुए थे."

Advertisement

पीएम मोदी ने भी व्यक्त कि संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer