कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक के छह चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भाजपा का झोला उठाकर जाने का समय आ गया है और अब राज्य में कांग्रेस बिना सरकार बनना संभव नहीं होगा. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह तो तय है कि भाजपा का झोला उठाने का समय आ गया है...उसका सफाया होगा. मुझे ऐसा लगता है कि चाहे जो भी सत्ता में आए, लेकिन भाजपा तो जा रही है.''
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा,‘‘कांग्रेस के बिना उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना संभव नहीं होगा.'' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
Featured Video Of The Day
News Minutes: China के एक शहर में ऐसा तूफान आया जो अपने साथ सब कुछ उड़ा कर ले गया | Viral Video