IAS बनकर नकली चेक के जरिये लेने आया था 1 लाख का फोन, दिल्ली पुलिस ने ऐसे दबोचा

Delhi Police के अनुसार, फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो अपने एक आईएएस दोस्त को चेक लेकर भेजेगा,उसे फोन दे दें. कंपनी के लोगों ने जब पता किया तो उस मोबाइल कंपनी में उस नाम का कोई अधिकारी नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Police ने आईफोन के लिए ठगी करने वाले युवक को दबोचा (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली में आईएएस (IAS) बनकर ठगी करने पहुंचा एक शख्स अपने ही जाल में फंस गया. आईएएस नकली चेक के जरिये एक लाख रुपये का फोन लेने आया था, लेकिन उसे दबोच लिया गया.दक्षिणी दिल्ली की हौजखास खास थाने की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद आईएएस बताकर एक मोबाइल शोरूम से 1 लाख की कीमत का फोन लाया था वो साथ में नकली चेक भी लाया था. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक साउथ एक्स पार्ट 2 में बने एक मोबाइल कंपनी के शोरूम में 19 जून को फोन आया था.

फोन करने वाले ने बताया कि वो उसी मोबाइल कंपनी का बड़ा अधिकारी है. उसे 1.4 लाख रुपये की कीमत वाला एक फोन चाहिए. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो अपने एक आईएएस दोस्त को चेक लेकर भेजेगा,उसे फोन दे दें. कंपनी के लोगों ने जब पता किया तो उस मोबाइल कंपनी में उस नाम का कोई अधिकारी नहीं था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. दिल्ली पुलिस उस शख्स के आने से पहले ही पहुंच गई.

तय समय के मुताबिक, शोरूम में एक शख्स आया, जिसने खुद को आईएएस बताया और एक नकली चेक देकर मोबाइल लेने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान 40 साल के अभय बहल के तौर पर हुई जो नोएडा के पॉश सेक्टर 15A में रहता है. पुलिस के मुताबिक वो नोएडा में भी एक बार गिरफ्तार हो चुका है तब भी वो खुद को सीनियर अफसर बता रहा था.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article