मौजूदा त्योहारी सीजन में ट्रेनों के तीन गुना ज्यादा फेरे, अब तक 36 लाख लोगों ने यात्रा की

रेलवे ने 6754 ट्रेन ट्रिप्स का इंतजाम किया है, स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर को शुरू हुईं और 31 दिसंबर तक चलेंगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

मौजूदा त्योहारी सीजन में रेलवे ने पिछले साल से तीन गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं. इनमें अब तक 36 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन (दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ) के लिए पिछले साल से तीन गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे ने 6754 ट्रेन ट्रिप्स का इंतजाम किया है. यह ट्रेनें एक अक्टूबर को शुरू हुईं और 31 दिसंबर तक चलेंगी. 

रेलवे ने बताया कि, पिछले साल त्योहारी सीजन में रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अतिरिक्त  2614 ट्रेन ट्रिप्स चलाई गई थीं. 

इस साल अब तक 2423 ट्रिप्स हो चुके हैं. इस साल त्योहारी सीजन में एक अक्टूबर से अब तक 36 लाख मुसाफिर यात्रा कर चुके हैं. पिछले साल से दो गुने से ज्यादा यात्री अब तक यात्रा कर चुके हैं. 

रेलवे ने कहा है कि, स्लीपर में रेलवे की तरफ से कोई कमी नहीं की गई है. नॉन एसी कैटेगरी में इस साल (अप्रैल से अक्टूबर) 372 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की. पिछले साल से 41 करोड़ अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. एसी बोगियों में 18 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: LLM Student ने AI की मदद से बनाया Assignment, University ने किया Fail