प्रतीकात्मक फोटो.
उत्तरकाशी:
भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ लंबी दूरी की गश्त पर रवाना हुए तीन कुली (पोर्टर) बुधवार को जिले में मृत पाए गए.. ये कुली लापता थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गश्त से लौटते समय कुली रास्ता भटक गए और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) टीम से बिछड़ गए.
अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार को नीलापानी स्थित आईटीबीपी चौकी पहुंचना था, लेकिन पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी के कारण वे मंगलवार शाम को भी नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि इसके बाद बल ने उनका पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और आपदा प्रबंधन विभाग की मदद मांगी.
आईटीबीपी मतली 12 बटालियन के कमांडेंट अभिजीत समैयार ने कुलियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बर्फ के नीचे दबे हुए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Top Headlines Of March 14: Holi 2025 | Sambhal | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol | Delhi Metro