दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियां

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट पर और दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली में कई अस्पतालों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले जिससे प्राधिकारियों को अस्पताल परिसरों की तलाशी शुरू करनी पड़ी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट पर और दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं.

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते तथा पुलिस को मौके पर भेजा गया है और अस्पताल परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार