मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी

धमकी मिलने के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस के जरिए पूरे स्टेशन की छानबीन की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि उसने स्टेशन पर शाम के वक्त बम रखा है. पुलिस ने इस धमकी मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये धमकी मुंबई के डीजीपी ऑफिस में फोन करके दी गई है. धमकी मिलने के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस के जरिए पूरे स्टेशन की छानबीन की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. इस धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई के कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस के अनसुार किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर एयरपोर्ट पर ये धमकी दी. फिलहाल कॉल करने वाले शख्स के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई गई थी. इससे पहले पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई थी. 

स्वर्ण मंदिर को भी मिल चुकी है धमकी

पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था. दरअसल 14 जुलाई से अब तक करीब पांच धमकी भरे ईमेल मिला था. इनमें से कुछ ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकाया गया था. हालांकि इन तमाम धमकियों के बीच सांसद गुरजीत सिंह औजला स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article