"जिन लोगों ने अन्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वो आजकल न्याय यात्रा... : जेपी नड्डा

नड्डा ने 14 जनवरी से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' के मद्देनजर नड्डा यह टिप्पणी की. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 14 राज्यों और 85 जिलों से होते हुए मुंबई पहुंचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
नड्डा ने 14 जनवरी से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' के मद्देनजर नड्डा यह टिप्पणी की.
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को विपक्षी दलों खासतौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमारे समाज में अन्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वो आजकल न्याय यात्रा की कल्पना कर रहे हैं.

रविवार को यहां दुबग्गा चौराहा के एक पार्क में केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज से भाजपा के सांसद कौशल किशोर द्वारा आयोजित महिला हाफ मैराथन में शामिल होने के बाद नड्डा एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

'भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी'
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''जिन लोगों ने इतने वर्षों में भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वो भारत जोड़ो यात्रा पर निकल गये.'' उन्होंने कहा कि ''जिन लोगों ने हमारे समाज में अन्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वे आजकल न्याय यात्रा की कल्पना कर रहे हैं. यह कितनी बड़ी विडंबना है कि जिन लोगों ने अपने परिवार से बाहर कभी कुछ नहीं सोचा, वे देश की बात कर रहे हैं.''

नड्डा ने 14 जनवरी से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' के मद्देनजर नड्डा यह टिप्पणी की. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 14 राज्यों और 85 जिलों से होते हुए मुंबई पहुंचेगी.

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि भारत न्याय यात्रा के तहत 6,200 किलोमीटर दूरी तय की जाएगी और महाराष्ट्र पहुंचने से पहले यह मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरेगी.

भाजपा नेता ने केन्‍द्र और राज्‍य की डबल इंजन सरकार की विकास कार्यों की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि ''मोदी जी, योगी जी भारत कैसे आगे बढ़े, इसकी बात करते हैं और लेकिन जब अखिलेश बात करते हैं, जब राहुल (राहुल गांधी) बात करते हैं तो एक ही बात करते हैं मैं और मेरा परिवार आबाद रहे, इससे ज्यादा उनकी कोई कल्पना नहीं है.''

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की चर्चा किये बिना भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के पर तंज कसते हुए कहा कि ''स्पर्धा सिर्फ खिलाड़ी की नहीं होती, स्पर्धा देश को आगे ले जाने वालों और रोकने वालों के बीच भी होती है.''

Advertisement
नड्डा ने कहा ''एक तरफ मोदी जी हैं जो देश को आगे बढ़ा रहे हैं और एक तरफ ‘इंडिया' गठबंधन है, इंडी एलायंस मोदी रोको, मोदी रोको कर रहा है और दूसरी तरफ मोदी जी हैं जो कह रहे हैं भारत को आगे ले चलो, आगे ले चलो.''

उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि ''यह अंतर हमको समझना पड़ेगा. उनकी स्‍पर्धा है कि वो कितना पीछे जाएं और हमारी स्पर्धा है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत को कितना आगे ले जाएं.''

नड्डा ने कहा कि यदि हम महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को ताकतवर बनाते हैं तो विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता.”

Advertisement

उन्होंने कहा, ''जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं तो युवा हो, महिला हो, गरीब हो, गांव से जुड़ा हो और हमारा किसान भाई हो, ये सब जब विकास की गति में अपने आपको शामिल करके आगे बढ़ते हैं तो भारत विकसित भारत बनेगा. इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने बड़े स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि मुझे चार ही जातियां दिखती हैं.''

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने साफ कहा कि चार जातियां दिखती हैं- सबसे पहली जाति है महिला, दूसरी जाति है युवा, तीसरी किसान और चौथी गरीब की जाति है. यदि हम गरीबों को मजबूत करते हैं, उनको ताकत देते हैं, किसानों, महिलाओं और युवाओं को ताकत देते हैं तो हमें विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता. यह कल्पना लेकर हम चलें हैं.”

Advertisement
नड्डा ने महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि ये (योजनाएं) इनको ताकत देती हैं और तस्वीर व तकदीर बदलती हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ''एक समय में उप्र कैसा जाना जाता था, गुंडों का प्रदेश कहना अच्छा नहीं होता. महिलाएं, बहू बेटियां घर से निकलकर शाम को वापस सुरक्षित पहुंच जाएं, इसकी कल्पना आसान नहीं थी. विकास के नाम पर सारे काम ठप थे.'' उन्होंने कहा कि उप्र का मतलब पिछड़ा हुआ प्रदेश था.

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए नड्डा ने कहा कि ''मैं 1998 में एक प्रदेश (हिमाचल प्रदेश) का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री होता था, बड़ी मेहनत करता था और अपने आंकड़े अच्छे बनाकर लाता था लेकिन जब मैं भारत के आंकड़े देखता था तो पता चलता था कि हमारे आंकड़े बहुत नीचे आ गये. मैं पूछता कि हमारे आंकड़े क्यों नीचे आ गये तो बताया जाता कि ये कुछ बीमारू राज्य हैं, जो बीमार रहते हैं और उनके कारण हमारे सारे पैरामीटर नीचे चले जाते हैं, कमजोर हो जाते हैं और उस बीमारू राज्य में उप्र भी शामिल था.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि ''लेकिन आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) और योगी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) की मेहनत से आज उप्र एक अग्रणी राज्‍य के रूप में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.''

कार्यक्रम को उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का दो-तीन जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

ये भी पढ़ें- देश में 5.33 करोड़ घरों को अभी भी 'नल से जल' का इंतजार, तीन राज्यों में हालात सबसे खराब : आरटीआई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ से मैदान...आसमानी त्राहिमाम! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article