सूरत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर रूम में छेद कर घुस गए चोर, लाखों रुपये उड़ाए

चोरी गए कीमती सामान की मात्रा का तुरंत पता नहीं चल सका है. पुलिस अब सुराग ढूंढने के लिए आसपास की सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोर दीवार में दो फुट का छेद कर लॉकर रूम में दाखिल हुए.
सूरत:

चोरों के एक समूह ने सूरत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) शाखा की दीवार में एक बड़ा छेद कर छह लॉकर तोड़ दिए और लाखों रुपये की नकदी, आभूषण और अन्य मूल्यवान सामान चुरा लिए. किम चौराहे पर सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में हुई इस डकैती का बैंकिंग कर्मचारियों को मंगलवार सुबह पता चला. बैंक के अंदर सोफे पर सेब के टुकड़े, खीरे के टुकड़े, एक खाली प्लास्टिक का डिब्बा और एक गिलास पड़ा मिला. संदेह जताया जा रहा कि एक इलेक्ट्रिक कटर का लॉकर तोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था. पुलिस को ये मौके से बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, चोर दीवार में दो फुट का छेद कर लॉकर रूम में दाखिल हुए. पकड़े जाने के जोखिम को कम करने के लिए, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय करने के लिए केबल काट दी और बैंक के अलार्म को तोड़ दिया.

इसके बाद चोरों ने 70 से अधिक लॉकरों में से छह को तोड़ दिया. मुख्य रूप से नकदी और आभूषण लिए और फिर घटनास्थल से भाग गए. चोरी गए कीमती सामान की मात्रा का तुरंत पता नहीं चल सका है. पुलिस अब सुराग ढूंढने के लिए आसपास की सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

Advertisement

सूरत जिला पुलिस प्रमुख हितेश जॉयसर ने कहा, "घटना कोसंबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है. एक डॉग स्क्वायड और कई अन्य टीमें मौके पर जांच के लिए गईं थीं. मौके पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. हम बैंक के पास लगे सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं. जांच जारी है." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह खत्म करने का मुख्य पहलू बताया