उन्हें इतना हैंडसम कोई नहीं मिला... पाकिस्तान से मिल रही ट्रोलिंग पर ओवैसी ने दिया ये जवाब

हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी से पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उनकी कड़ी टिप्पणियों के बाद पाकिस्तानी हैंडल से लगातार ट्रोलिंग का सामना करने के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख ने अपने खिलाफ पाकिस्तानी ट्रोल्स के चौतरफा हमलों पर हंसते हुए कहा कि अब वह पाकिस्तान के दुल्हे भाई हैं- जिसका मतलब है कि वह जीजा हैं. बता दें कि केंद्र ने उन्हें उन सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक का हिस्सा बनाया है जो पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को उजागर करने के लिए विदेश यात्रा करेंगे. 

इसी बीच हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी से पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उनकी कड़ी टिप्पणियों के बाद पाकिस्तानी हैंडल से लगातार ट्रोलिंग का सामना करने के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूं. वे किसी को इतना मुखर, इतना सुंदर नहीं देख सकते. उन्हें भारत से सिर्फ मैं ही नजर आता हूं. मुझे देखते रहो और सुनते रहो, इससे तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा. तुम्हारे दिमाग में जमी घास साफ हो जाएगी और तुम्हारी अज्ञानता समाप्त हो जाएगी.

पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान पर अपने बेबाक हमलों के लिए सुर्खियों में आए ओवैसी को सीमा पार से ट्रोल हमलों का सामना करना पड़ रहा है. अपनी पार्टी के एकमात्र सांसद होने के नाते, ओवैसी पहलगाम हमले के बाद केंद्र की सर्वदलीय बैठक में लगभग शामिल नहीं हो पाए थे. शुरुआत में, सरकार ने कहा था कि कम से कम पांच सांसदों वाली पार्टियाँ ही बैठक में शामिल हो सकती हैं. AIMIM प्रमुख ने इस पर आपत्ति जताई और फिर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बैठक में आमंत्रित किया. सर्वदलीय बैठक में लगभग शामिल न होने से लेकर सरकार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने तक, ओवैसी ने एक महीने में लंबा सफर तय किया है.

Advertisement

आतंकी हमले के बाद के दिनों में, ओवैसी ने भारतीय धरती पर आतंकी हमलों में उनकी भूमिका के लिए पाकिस्तान और उसके नेताओं की कड़ी आलोचना की. उन्होंने शुक्रवार की नमाज से पहले मस्जिद में काली पट्टियां बांटीं और भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तान के नेताओं पर निशाना साधा. AIMIM प्रमुख ने यह स्पष्ट किया कि वे घरेलू मामलों पर सरकार की आलोचना करते रहेंगे, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में वे भारत के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे.

Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले ओवैसी को बीते कुछ वक्त में काफी पॉपुलैरिटी मिली है. पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदूस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले ओवैसी के वीडियो सामने आने के बाद उनके आलोचक भी उनकी तारीफ करने लगे हैं. विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में ओवैसी ने कहा, "यह किसी पार्टी से संबद्धता का मामला नहीं है. रवाना होने से पहले हम विस्तृत बैठक करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण काम है. मैं इस जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire: Charminar के पास इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत, Owaisi ने जताया दुख