कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव से जब राजनीतिक विरोधियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी और अवैध फोन टैपिंग के सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये आरोप लगाए. प्रियंका ने कहा कि सरकार उनके बच्चों को सोशल मीडिया पर निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, "मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए जा रहे हैं. फोन टैपिंग ही काफी नहीं है. क्या उनके पास कोई काम नहीं है?"
प्रियंका गांधी के दो बच्चे हैं. उनकी 18 साल की बेटी मिराया वाड्रा और 20 साल का बेटा रेहान वाड्रा है, हालांकि उनके बच्चे बेहद कम ही सार्वजनिक तौर पर सामने आते हैं. प्रियंका गांधी इन दिनों यूपी में बेहद सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश प्रभारी के तौर पर प्रियंका गांधी पर देश के सबसे बड़े राज्य में पार्टी के प्रदर्शन को सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी है. हालिया विधानसभा या लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
प्रियंका ने चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं से संपर्क साधने के प्रयास को लेकर भी हमला बोला.प्रियंका ने सवाल किया कि पीएम मोदी ने महिलाओं को लेकर पहले क्यों घोषणाएं नहीं कीं. उन्होंने पिछले पांच सालों में ये ऐलान क्यों नहीं किया. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के हमारे नारे के साथ महिलाएं अब जागरूक हो गई हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा नेहरू-गांधी परिवार की एक और सदस्य हैं, जो राजनीति में आई हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी से महज एक सीट मिली थी. कांग्रेस इस बार उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है. जबकि सपा ने रालोद के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी ने भी कई छोटे दलों के साथ हाथ मिलाया है.