'अगले 15 दिन में दिल्ली और महाराष्ट्र में होंगे दो राजनीतिक विस्फोट': शरद पवार की बेटी का दावा

सुप्रिया सुले का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेरे पास बहुत काम है. मेरे पास गपशप करने का समय नहीं है: सुप्रिया सुले
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. सुले ने संकेत दिया है कि आगामी 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होंगे. उन्होंने कहा, एक विस्फोट दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र में होगा. सुप्रिया सुले का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर के दावे कि अगले पंद्रह दिनों में राज्य की राजनीति में दो बड़े विस्फोट होने वाले हैं. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से सुप्रिया सुले ने कहा कि एक (विस्फोट) दिल्ली में और एक महाराष्ट्र में होगा. सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि मैं वास्तविकता में जीती हूं. यदि आप मुझसे आज के बारे में पूछें, तो मैं आपको बता सकती हूं. मुझे नहीं पता कि 15 दिन बाद क्या हो रहा है."

अजित पवार के बीजेपी में जाने कि योजना पर सुले ने कहा, "आप अजित दादा से यह क्यों नहीं पूछते? मुझे इस बारे में नहीं पता. एक जनप्रतिनिधि के रूप में, मेरे पास बहुत काम है. मेरे पास गपशप करने का समय नहीं है".

उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार दादा 24  काम करता हैं, उन्हें प्रेस से बात करने के लिए समय नहीं रहता .

दूसरी ओर अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई. सभी साथी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. ये चर्चा सिर्फ आपके दिमाग में चल रही है. अजित पवार भी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. जबकि ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि NCP के कुछ विधायकों के जाने से पार्टी नहीं टूटती.

ये भी पढ़ें-

 अतीक-अशरफ मर्डर केस में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई

इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिग के दौरान टकराया, सभी यात्री सुरक्षित

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम