मैदानी इलाकों में भारी बारिश होगी अगस्त-सितंबर में, यूपी-बिहार में भी होगी अच्छी बारिश : आईएमडी

Delhi-NCR Weather : देश के उत्तरी इलाकों में बारिश ने मध्य जुलाई के बाद जोर पकड़ा है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बादल फटने की आपदाएं भी हुई हैं. दिल्ली में भी काफी अच्छी बारिश देखी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UP और Delhi में भी अगस्त में अच्छी बारिश होने का है अनुमान
नई दिल्ली:

भले ही जून-जुलाई में मानसून की रफ्तार मैदानी इलाकों में अनियमित रही हो, लेकिन अगस्त में बादल झूम के बरसेंगे. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्सों के मैदानी इलाकों में अगस्त-सितंबर के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. जबकि जुलाई में सामान्य से 7 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई थी. उत्तर प्रदेश और बिहार मे भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. देश के उत्तरी इलाकों में बारिश ने मध्य जुलाई के बाद जोर पकड़ा है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बादल फटने की आपदाएं भी हुई हैं. दिल्ली में भी काफी अच्छी बारिश देखी गई है. 

बारिश अगर 96 से 104 फीसदी के बीच होती है तो उसे सामान्य माना जाता है. अगर यह 90 से 96 फीसदी के बीच रहे तो इसे सामान्य से कम कहा जाता है. मौसम विभाग ने मानसून के दूसरे हिस्से के पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों, अंदरूनी महाराष्ट्र्र के कुछ क्षेत्रों, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

दिल्ली में अगस्त के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है.पिछले सोमवार तक राजस्थान वर्षा के अभाव वाले क्षेत्र में शामिल था लेकिन पिछले कुछ दिन में वहां बेहद भारी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी क्षेत्रों और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

Advertisement

वहीं भारी बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों से सेना के हेलीकॉप्टरों ने लोगों को बचाया है. एमपी के श्योपुर जिले में बाढ़ के कारण जलमग्न हुई इमारत से 60 लोगों को बचाया गया. राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में 33 में से 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई और 10 जिलों में भारी बारिश हुई. यूपी में कई जगहों पर आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है.

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बेहद भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. यूपी के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मोरेना और भिंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Taiwan Conflict: क्यों ताइवान का दोस्त America, चीन को मान्यता देता है ताइवान को नही?