पंजाब में कोविड-19 के कारण 57 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 6,983 हो गई वहीं राज्य में संक्रमण के 2,903 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,45,768 हो गई. शुक्रवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 25,458 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि जालंधर में 439, मोहाली में 419, लुधियाना में 369, अमृतसर में 337 और पटियाला में 316 मामले सामने आए हैं. उसमें कहा गया कि ठीक होने के बाद 2,002 रोगियों को छुट्टी दे दी गई और ठीक हो चुके व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2,13,327 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि 33 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 345 ऑक्सीजन पर हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 60,14,612 नमूनों की जांच हुई है.
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,71,242 लोगों को लगाई गई कोरोनावायरस वैक्सीन
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार ने 1,965 सरकारी और 296 निजी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं. इन केंद्रों में एक दिन में 2.75 लाख टीके देने की क्षमता है. चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 287 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,543 हो गए. चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, शहर में संक्रमण से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 381 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,098 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से उबरने के बाद कुल 139 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे शहर में अब तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 24,064 हो गई.
Video: देश प्रदेश : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, क्या लगेगा लॉकडाउन?