राम मंदिर से लेकर महाकुंभ तक... सीएम योगी ने सदन में विपक्ष पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि पैसा सरकार का लगता था लेकिन नाम समाजवादी होता था. पेंशन के लिए पैसे सरकार का लेकिन नाम होता था समाजवादी पेंशन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब समाजवादी भेदभाव नहीं होती है. सीएम योगी ने कहा कि पैसा सरकार का लगता था लेकिन नाम समाजवादी होता था. पेंशन के लिए पैसे सरकार का लेकिन नाम होता था समाजवादी पेंशन. लेकिन अब संवदेनशील तरीके से बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं. अब हर किसी का उस पर अधिकार है और बिना भेदभाव के कार्य हो रहे हैं. 

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि हमने जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण का कार्य चलाया तब भी और जब प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया तब भी, विरोधी शुरू में हमारा उपहास उड़ाते थे. सवाल किया जाता था कि क्या राम मंदिर का निर्माण कर पाएंगे. हम तब भी कहते थे कि संघर्ष तो इसी बात का है. हम जरूर ही सफल होंगे. हमारा विश्वास ईश्वर की कृपा और अपने नेतृत्व पर था. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से मात्र 17 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बन पाए थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. 

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से मात्र 17 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बन पाए थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है उसमें शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. जहां नहीं हुए हैं वहां जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वो अच्छे डॉक्टरों की नियुक्ति करें. 

Advertisement

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर विपक्ष की तरफ़ से उठाए गए सवालों का सदन में जवाब दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि महाकुंभ को लेकर जिसने जो देखना चाहा, उसे वैसा ही दिखाई दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि गिद्धों को लाशें ही दिखाई देंगी, सनातन की सुंदरता नहीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Vs BJP: जाति, धर्म या विकास: Bihar Elections 2025 में क्या चलेगा? NDTV Cafe
Topics mentioned in this article