झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या इसलिए ज्यादा है क्योंकि सही आंकड़ा बताया जा रहा है, कोई घालमेल नहीं किया जा रहा. अधिकारियों, अस्पतालों के प्रमुखों और डॉक्टरों के साथ एक बैठक में सोरेन ने कहा कि राज्य की मशीनरी को संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमनें आंकड़ों में कोई घालमेल नहीं किया है. संख्या में कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है. हमने अस्पतालों में हुई मौतों और शमशानों के सही आंकड़े दिए हैं और इसी कारण हमारे यहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमने सही समय पर सही दिशा में कदम उठाए हैं.''
सोरेन ने कहा कि राज्य में आंशिक लॉकडाउन से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?