दिल्ली में आज 'लू' की संभावना, अधिकतम तापमान हो सकता है 40 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली (Delhi)  में गुरुववार को लू चलने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता (relative Humidity) 39 फीसदी दर्ज की गयी.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi)  में गुरुववार को लू चलने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो मौसम के इस वक्त के लिए नॉर्मल है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को क्षेत्र में लू चलेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों के लिए ‘‘लू'' की घोषणा तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों तक शहर में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 39 फीसदी दर्ज की गयी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब'' श्रेणी में बनी हुई और गुरुवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: मार्च की गर्मी ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल-मई में भी पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी

दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा

मुंबई में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अब मिलेगी रिमांड? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article