झारखंड में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और नए मामलों में रिकार्ड कमी आई

कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
झारखंड में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और नए मामलों में रिकार्ड कमी आई
प्रतीकात्मक फोटो.
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चौबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई. संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आई और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई जबकि रविवार को इस वायरस से कुल 141 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच की गई.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 4169 लोग संक्रमित हुए जबकि रविवार को कोरोना से राज्य में कुल 6112 लोग संक्रमित हुए थे. इस प्रकार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में रविवार की तुलना में 31.78 प्रतिशत लोग कम संक्रमित हुए. राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 286343 हो गई है जिनमें अबतक 3853 मरीज जान गंवा चुके हैं.

राज्य में 223684 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 58806 मरीज उपचाररत हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 37676 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4169 संक्रमित पाए गए. पिछले चौबीस घंटों में रांची में 779 ,पूर्वी सिंहभूम में 562 और देवघर में 280 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए. इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गई. पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में छह एवं बोकारो में पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: जेलेंस्की के मुंह से क्या निकला? ट्रंप भड़के, Ukraine के लिए बिगड़ी बात
Topics mentioned in this article