दिल्ली : मेट्रो और बसें चलेंगी फुल क्षमता के साथ, 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे थिएटर

अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस को लेकर देश की राजधानी में लगाई गई पाबंदियों में शनिवार को दिल्ली सरकार की ओर से कुछ और रियायतें दी गई हैं. केजरीवाल सरकार ने अब सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है. वहीं, मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगी. सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स सोमवार से 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे. दिल्ली मेट्रो अपनी 100%  क्षमता के साथ चलेगी, अभी तक मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी.

DTC और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगे, अभी तक ये भी 50% क्षमता के साथ चल रही थीं. वहीं, अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा स्पा खोलने की भी इजाजत दे दी गई लेकिन कुछ शर्तों के साथ.

बता दें, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. शुक्रवार यह संख्या 483 थीं.

24 घंटे में 39,097 नए कोरोना केस, 546 मौतें

Topics mentioned in this article