भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर हो रही राजनीति पर बीजेपी (BJP) ने ऐतराज जताया है. विपक्षी राज्यों में कोवैक्सीन (Covaxin) के इस्तेमाल न करने पर बीजेपी ने आलोचना की है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव का माहौल है. लेकिन कुछ ऐसे मसले हैं जो चुनाव से ऊपर हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है, ये ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “तीन राज्य पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल ने कहा है कि वे कोवैक्सीन (Covaxin) का अपने राज्य में इस्तेमाल नहीं करेंगे. ये केवल राजनीति है. कुछ दिन पहले ही भारत बायोटेक ने बताया है कि इस वैक्सीन का प्रभाव कितना ज्यादा है, फिर भी कांग्रेस शासित इन तीनों राज्यों ने कोवैक्सीन को लगाने से मना कर दिया.”
भारत बायोटेक का दावा, कोरोना के UK स्ट्रेन के खिलाफ 81 फीसदी कारगर है कोवैक्सीन
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह की राजनीति एक संशय को बताता है. ऐसे वक्त में सभी को एक साथ रहना चाहिए. लेकिन कांग्रेस इस पर संशय और राजनीति कर रही है. ये बहुत दुखद है. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है? 40 देशों ने कोवैक्सीन की मांग की है, विदेशों में तो इसकी जबरदस्त मांग हो रही है. लेकिन कांग्रेस इस पर सियासत कर रही है.” उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल और झारखंड ने भी कोवैक्सीन पर संदेह जताया है. ये बहुत ही शर्मनाक है.
'कोवैक्सीन' पर सही साबित हुई मोदी सरकार, आपातकालीन मंजूरी की इजाजत पर उठे थे सवाल
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और कई बड़े मंत्री कोवैक्सीन लगवा चुके हैं. वहीं भारत बायोटेक ने 3 मार्च को कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल के रिपोर्ट में कहा है कि कोवैक्सीन 81 फीसदी प्रभावी है. कंपनी के मुताबिक, 25800 प्रतिभागियों को तीसरे चरम में शामिल किया गया था. 43 केस के अंतरिम डेटा पर ये देखा गया कि 36 केस में कोवैक्सीन, 7 केस में प्लेसिबो पड़ा था. भारत बायोटेक का दावा है कि यूके के कोरोना वायरस स्ट्रेन के खिलाफ कोवैक्सीन 81 फीसदी तक प्रभावी है. कोवैक्सीन का विकास पूरी तरह से भारत में ही किया गया है.हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और उनके इस कदम से महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा.
Video: बढ़ते मामलों के बीच COVID वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी