'हिंदू आतंकवाद' की थ्योरी फेल हो गई... मालेगांव फैसले पर रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि देश पर ‘हिंदू आतंकवाद’ थोपने की कांग्रेस की कोशिश नाकाम हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी सात आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है, कोर्ट ने कहा कि कोई सबूत नहीं मिला है
  • बीजेपी ने कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद गढ़ने और वोट बैंक राजनीति के लिए आरोपियों को फंसाने का आरोप लगाया है
  • बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्व गृह मंत्रियों चिदंबरम और शिंदे ने भगवा आतंकवाद का जिक्र किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली/मुंबई:

मालेगांव ब्लास्ट में सभी 7 आरोपियों के बरी होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी. फैसले के ठीक बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और यूपीए सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे के के कथित बयानों का जिक्र कर कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद को गढ़ने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चिदंबरम ने डीजीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवा आतंकवाद की बात कही थी. दूसरे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी भगवा आतंकवाद की बात कही. यही नहीं राहुल गांधी ने भी अमेरिकी राजदूत से उनसे बातचीत में कहा था कि हिंदू आतंकवाद लश्कर ए तैयबा से खतरनाक है. 

हिंदू आतंकवाद को थोपने की की साजिश नाकाम

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट पर एनआईए कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. हिंदू आतंकवाद को जबरन थोपने की कांग्रेस की साजिश नाकाम हो गई है. मालेगांव ब्लास्ट में कोर्ट कै फैसले में कहा गया है कि किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. कर्नल पुरोहित एक काबिल आर्मी ऑफिसर थे. उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी. लेकिन उन्हें फंसाया गया. प्रज्ञा ठाकुर एक बहुत अच्छी साध्वी थीं. सांसद भी बनीं. लेकिन कहा गया कि उनकी बाइक से बम निकला. उनको इतना टॉर्चर किया गया कि उनका चलना मुश्किल हो गया. यह सब वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए किया गया.

मालेगांव ब्लास्ट फैसले पर क्या बोले बीजेपी नेता

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि देश पर ‘हिंदू आतंकवाद' थोपने की कांग्रेस की कोशिश नाकाम हो गई है. किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले कर्नल पुरोहित पर आरोप लगाया गया था. प्रज्ञा ठाकुर पर ब्लास्ट में अपनी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके बाद वह चल नहीं सकती थीं. यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी... हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

Advertisement
Advertisement

सीएम योगी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना 'सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा है. यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है. सीएम योगी ने आगे कहा कि जिसने 'भगवा आतंकवाद' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है. कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: लड़कियां नंगी हो पैसे कमा रहीं... विवादित बयान पर साध्वी ने मांगी माफी