पठानकोट में वायरल तस्वीर में दिखे संदिग्ध हैं बीएसएफ के ही जवान, पंजाब डीजीपी ने की पुष्टि

पठानकोट के नंगलपुर में बीएसएफ की वर्दी में वायरल हुई संदिग्ध लोगों की फोटो को लेकर लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ था. इस वजह से लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी और लोग काफी घबराए भी हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर में बीएसएफ की वर्दी में वायरल हुई संदिग्ध लोगों की फोटो को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पुष्टि की है और बताया है कि वो बीएसएफ के जवान ही हैं जो छुट्टी पर गए हुए थे. पंजाब पुलिस के जीडीपी ने कहा कि जो लोग देखे गए थे वो हमारे बीएसएफ के ही जवान हैं, जो छुट्टी पर गए हुए थे और हमें लोगों ने सूचना दी थी कि दो व्यक्ति आर्मी की वर्दी में बैगपैक के साथ जा रहे थे लेकिन वो हमारे बीएसएफ के ही जवान हैं.

बता दें कि पठानकोट के नंगलपुर में बीएसएफ की वर्दी में वायरल हुई संदिग्ध लोगों की फोटो को लेकर लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ था. इस वजह से लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी और लोग काफी घबराए भी हुए थे. हालांकि, पुलिस द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद अब लोगों के बीच डर का माहौल खत्म हो गया है. 

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article