पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर में बीएसएफ की वर्दी में वायरल हुई संदिग्ध लोगों की फोटो को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पुष्टि की है और बताया है कि वो बीएसएफ के जवान ही हैं जो छुट्टी पर गए हुए थे. पंजाब पुलिस के जीडीपी ने कहा कि जो लोग देखे गए थे वो हमारे बीएसएफ के ही जवान हैं, जो छुट्टी पर गए हुए थे और हमें लोगों ने सूचना दी थी कि दो व्यक्ति आर्मी की वर्दी में बैगपैक के साथ जा रहे थे लेकिन वो हमारे बीएसएफ के ही जवान हैं.
बता दें कि पठानकोट के नंगलपुर में बीएसएफ की वर्दी में वायरल हुई संदिग्ध लोगों की फोटो को लेकर लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ था. इस वजह से लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी और लोग काफी घबराए भी हुए थे. हालांकि, पुलिस द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद अब लोगों के बीच डर का माहौल खत्म हो गया है.
Featured Video Of The Day
Kanpur से Kashi पहुंचा Poster War, CM Yogi का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon