शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, शुक्रवार को सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा 

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 989.81 अंक यानी 1.68 प्रतिशत तथा निफ्टी में 293.90 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की तेजी रही. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई:

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,793.14 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 431.58 अंक चढ़कर 60,119.80 के पार पहुंच गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,833.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 3.32 प्रतिशत की तेजी रही. इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इनमें 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट रही. 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों की शुरूआत मजबूत रही. हालांकि, 60,000 अंक के मनोवैज्ञानिक अंक को पार करने के बाद मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में बढ़त सीमित रही.'

उन्होंने कहा, 'अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन की ब्याज दर को लेकर आक्रामक टिप्पणी और यूरोपीय बैंक के नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत वृद्धि के निवेशकों के आंकलन के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई.'

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 989.81 अंक यानी 1.68 प्रतिशत तथा निफ्टी में 293.90 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की तेजी रही. 

Advertisement

व्यापक बाजार में शुक्रवार को बीएसई का स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत चढ़े. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में तेजी रही. वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त में बंद हुए.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 90.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 79.57 (अस्थायी) पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,132.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article