ममता बनर्जी के लिये 'जय श्री राम' का नारा, सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है : अनिल विज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने से ममता ने इंकार कर दिया क्योंकि उस समारोह में ‘जय श्री राम’ के नारे लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिये ‘जय श्री राम' का नारा ‘‘सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान'' है और यही कारण है कि कोलकाता के समारोह में उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने से ममता ने इंकार कर दिया क्योंकि उस समारोह में ‘जय श्री राम' के नारे लगे थे. विज ने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी के लिये ‘जय श्री राम' का नारा सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है और यही कारण है कि उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में आज अपना भाषण रोक दिया.''

"मुझे बुलाने के बाद अपमान मत कीजिए": पीएम की मौजूदगी में नेताजी के समारोह के दौरान बिफरीं ममता बनर्जी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित समारोह में ममता ने भाषण देने से मना कर दिया जब वहां मौजूद भीड़ के एक वर्ग ने जय श्री राम का नारा लगाया. ममता ने कहा कि इस तरह का ‘अपमान' अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार का कार्यक्रम है न कि राजनीतिक कार्यक्रम. गरिमा होनी चाहिये. यह ठीक नहीं है कि किसी को बुला कर उसका अपमान किया जाना जाये. मैं नहीं बोलूंगी. जय बांग्ला. जय हिंद.''

Advertisement

Video: नारेबाजी से नाराज हुई सीएम ममता बनर्जी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)