मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम आदित्यनाथ ने कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है. उन सभी लोगों को जो सच पर पर्दा डालने और देश के खिलाफ षड्यंत्र करने का काम करते हैं, उनको इस फिल्म ने जवाब दिया है." 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ ने साबरमती रिपोर्ट को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट एक सच को देशवासियों को सामने लाने की कोशिश करने वाली फिल्म है. अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है. उन सभी लोगों को जो सच पर पर्दा डालने और देश के खिलाफ षड्यंत्र करने का काम करते हैं, उनको इस फिल्म ने जवाब दिया है. 

उन्होंने कहा, "अयोध्या से वापस गुजरात जाने के दौरान गोधरा में जो हुआ था, उस सच्चाई को दबाने का हर स्तर पर प्रयास हुआ है. सत्य को छुपाने वालों को एक्सपोज़ किए जाने की ज़रूरत है. ये साबरमती रिपोर्ट से शुरू हुआ है. राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए अक्सर अलग अलग ज़िम्मेदार स्तंभों के ज़रिये होते रहे हैं. देश की जनता को सच जानने का अधिकार है. साबरमती रिपोर्ट ने फ़िल्म के माध्यम से वास्तविकता को देश के सामने लाने का काम किया है. हर देशवासी को साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए. मैंने आज ये फ़िल्म देखी. मैं रामभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि देता हूं".

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म को लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में विक्रांत मेसी, राशी खन्ना, रिद्धी डोगरा और बरखा सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: PM Modi In Bikaner | Murshidabad Violence | Pahalgam Attack | Washington DC Firing
Topics mentioned in this article