रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.27 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.28 पर खुला. फिर 83.30 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 83.27 के उच्च स्तर पर पुहंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर पहुंच गया. घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भारतीय मुद्रा को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.28 पर खुला. फिर 83.30 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 83.27 के उच्च स्तर पर पुहंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.33 पर खुला था.

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.21 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IAS Neha Byadwal: 24 साल की उम्र में UPSC करने वाली नेहा ब्याडवाल पर Social Media क्यों उबला?
Topics mentioned in this article