रुक नहीं रहा सिलसिला! 85 विमानों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी

Fresh Flight Bomb Threat:जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई हैं उनमें एयर इंडिया के 20, विस्तारा के 20, इंडिगो के 25 और अकासा के 20 विमान शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Airlines Bomb Threat: विमान को उड़ाने की फिर धमकी मिली है.
नई दिल्ली:

विमानों को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से एक साथ 95 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिन विमानों को ये धमकियां मिली हैं, उनमें एयर इंडिया के 20, विस्तारा के 20 , इंडिगो के 25 और अकासा के 20 विमान सहित कुल 85 विमान शामिल हैं. विमानों को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी एक के बाद एक कई विमानों को उड़ाने की धमकियां दी गईं थीं.

इन विमानों को मिली धमकी

  • 6E 11  दिल्ली से इस्तांबुल
  • 6E 17 मुंबई से इस्तानबुल
  • 6E 58  जेद्दा से मुंबई
  • 6E 125 बेंगलुरु से झारसुगुड़ा 
  • 6E 133 पुणे से जोधपुर
  • 6E 135 कोलकाता से पुणे
  • 6E  149 हैदराबाद से बागडोगरा
  • 6E 196 कोच्चि से बेंगलुरु
  • 6E 304 कोच्चि से हैदराबाद
  • 6E 201 गुवाहाटी से कोलकाता
  • 6E 282 दिल्ली से अजवाल
  • 6E 277 अहमदाबाद से लखनऊ
  • 6E 265  जयपुर से चेन्नई
  • 6E 289 गोवा से कोलकाता
  • 6E 112 चंडीगढ़ से अहमदाबाद
  • 6E 394 गुवाहाटी से कोलकाता
  • 6E 362  हैदराबाद से गोवा
  • 6E 334  कोलकाता से हैदराबाद
  • 6E 235 कोलकाता से बेंगलुरु
  • 6E 236 बेंगलुरु से कोलकाता

देश में कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकियां मिल रही हैं. ये 85 और जोड़ लें तो अब तक तकरीबन 295 विमानों को बम उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी भी विमान में कोई कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. लेकिन इन धमकियाों के कारण विमान कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही यात्रियों को भी काफ परेशानियों का सामना करना पड़ा है. विमानों को रोजाना मिल रही धमकियों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है और जांच के आदेश दिए हैं. 

हो रहा नुकसान

सिविल एविएशन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के कारण अभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारता है, जिससे ईंधन की खपत ज्यादा होती है.

विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है. विमान कंपनियां इमरजेंसी लैंडिंग जिस एयरपोर्ट पर करती है उसे एयरपोर्ट को पार्किंग चार्ज भी देती है. फ्लाइट के पैसेंजर को चाय पानी से लेकर भोजन का व्यवस्था करता है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां