राजस्थान की जनता ने BJP को नकारा, सरदारशहर सीट पर कांग्रेस की जीत पर बोले CM अशोक गहलोत

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने 26852 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा को कुल 91357 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अशोक पींचा को 64505 वोट मिले.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अशोक गहलोत ने दावा किया, 2023 में राजस्थान में कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)ने सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने 26852 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा को कुल 91357 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अशोक पींचा को 64505 वोट मिले, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद को 46753 वोट मिले.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा को जीत की बधाई दी और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ यह जीत कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह सुशासन तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है.'' उन्होंने कहा कि जनता का यह स्पष्ट संदेश है कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.गहलोत ने लिखा,'‘जनता का यह स्पष्ट संदेश है कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. राजस्थान में विगत चार सालों में हुए नौ उपचुनावों में कांग्रेस ने सात सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा महज एक सीट जीत सकी है. इनमें भी भाजपा की एक सीट पर जमानत जब्त हो गई और एक सीट पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई.''उन्होंने कहा,‘‘यह दिखाता है कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है. भाजपा कितना भी झूठ बोल ले पर राजस्थान की जनता सच के साथ है एवं 2023 में रिवाज बदलकर फिर से कांग्रेस को जिताएगी.''

वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया,'‘ सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा जी की 26,852 मतों से जीत के लिए सभी मतदाताओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार और बधाई.'' उन्होंने ट्वीट किया कि पिछले चुनाव से चार वर्ष बाद भी जीत का अंतर बढ़ा है, जिससे साफ है की जनता का कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार के विकास में विश्वास क़ायम है.पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा को जीत की बधाई दी और कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताने के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.

Advertisement

दूसरी ओर, विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि करुणा और सहानुभूति की संस्कृति एक राजनीतिक परंपरा बन गई है. दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के परिवार से लोगों की हमदर्दी थी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने यह उपचुनाव सहानुभूति की लहर पर जीता है. लेकिन आरएलपी जैसी छोटी पार्टी वोटों का एक बड़ा हिस्सा ले रही है, यह आत्मनिरीक्षण का विषय है. हम आम चुनाव में इस हार का बदला सूद के साथ लेंगे.''
इस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद को 46753 वोट मिले और वह तीसरे नंबर रहे.पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया,‘‘सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव में जनता का जनादेश स्वीकार है,मैं प्रत्येक उस मतदाता का धन्यवाद देता हुं जिन्होंने इस चुनाव में आरएलपी के पक्ष में मतदान किया. आरएलपी जनहित के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article