"चोरी के शक में हुई थी नाबालिग की हत्या...", क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाया मामला

पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने कबूल किया कि उसने चोरी के शक में नाबालिक की हत्या की थी. सूरज ने बताया कि कुछ समय पहले तक नाबालिक व उसका परिवार आरोपी के मकान में रहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फरीदाबाद पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में एक नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने चोरी के शक में नाबालिग की गला दबाकर हत्या की थी. बता दें कि तिगांव से लापता बच्चे का 8 अप्रैल को आगरा कैनाल मे पुल के नीचे शव मिला था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने घटना को लेकर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. 

पोस्टमार्टम में हुआ हत्या का खुलासा

फरीदाबाद के डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि हमारी विशेष टीम ने इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की. जांच के दौरान एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण की टीम को पता चला कि आरोपी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सूरज के रूप में की गई है. बता दें कि 8 अप्रैल को 13 वर्षीय नाबालिक का शव आगरा कैनाल में एक कट्टे में बंद मिला था. जिसका पुलिस ने बाद में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों सौंप दिया था. इस मामले की जांच दौरान पुलिस ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखा तो पता चला कि जिस नाबालिग का शव मिला है उसकी हत्या गला दबाकर की गई है.

नाबालिक पर था शक

शव मिलने के बाद पुलिस ने पहले उसकी शिनाख्त कराई और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने कबूल किया कि उसने चोरी के शक में नाबालिक की हत्या की थी. सूरज ने बताया कि कुछ समय पहले तक नाबालिक व उसका परिवार आरोपी के मकान में रहते थे. जहां पर आरोपी को शक हुआ कि नाबालिग उसके घर से पैसे चोरी करता हैं.

घर बुलाकर की थी हत्या

इसके बाद कुछ दिन पहले भी उसे शक हुआ कि फिर उसके घर से पैसे चोरी हुए हैं. इस बार भी उसका शक नाबालिग पर ही था.  सूरज ने पुलिस को बताया कि नाबालिक 6 अप्रैल की शाम अपने घर से बाहर गया था. इसी दौरान उसने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर पर बुला लिया जहां पर उसका नाबालिक के साथ झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शक वो नहर में फेंक दिया. 

गनर देसाई मोहन ने ही की थी 4 साथी जवान की हत्या, पूछताछ में खुलासा

Featured Video Of The Day
Weather Update: 9 राज्यों में बाढ़-बारिश का Red Alert, Gujarat से Uttarakhand तक तबाही!