प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक, ये सरकार का सिक्योरिटी फेलियर : भगवंत मान

भगवंत मान ने चन्नी सरकार को बेहद अस्थिर व कमजोर सरकार बताया और कहा कि कमजोर सरकार होने की वजह से ही पंजाब में आजकल ब्लास्ट और बेअदबी की घटनाएं हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भगवंत मान ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से पंजाब का नाम खराब हुआ है.
चंडीगढ़:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान और सांसद भगवंत मान ने हैरानी जताई और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. बुधवार को भगवंत मान ने पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में इस घटना के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और ट्वीट कर कहा, "पंजाब के हर एक व्यक्ति की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की है. भले ही कितने भी राजनीतिक मतभेद हो, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक है!"

बठिंडा में पीएम की सुरक्षा में चूक, बीजेपी ने कहा- सीएम चरणजीत चन्नी ने फोन पर बात करने से मना किया

उन्होंने पंजाब सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार को पता था कि प्रधानमंत्री की रैली का विरोध किया जा रहा है तो उस रूट में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? मान ने चन्नी सरकार को बेहद अस्थिर व कमजोर सरकार बताया और कहा कि कमजोर सरकार होने की वजह से ही पंजाब में आजकल ब्लास्ट और बेअदबी की घटनाएं हो रही है. कांग्रेस की आपसी कलह की वजह से पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है और इसका खामियाजा पंजाब के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार पंजाब और पंजाब के लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. यह घटना स्पष्ट तौर पर सरकार की सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस फेलियर है.

''पीएम को नुकसान पहुंचाने का था इरादा, उन्‍माद के रास्‍ते पर कांग्रेस'' : सुरक्षा चूक मामले को लेकर बीजेपी

भगवंत मान ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से पंजाब का नाम पूरे देश में खराब हुआ है. आज पूरे देश में पंजाब की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि खराब होती है. लेकिन कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे कांग्रेस नेताओं को पंजाब की छवि और प्रतिष्ठा से कोई मतलब नहीं है. 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री पर पैसा लेकर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आरोप पर लगे हैं और डीजीपी तीन महीने में तीसरी बार बदलने वाले हैं. खुद मुख्यमंत्री पर माफिया से मिले होने के आरोप है. ऐसी सरकार से अच्छी शासन व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा की उम्मीद करना व्यर्थ है. सत्ता में बैठकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चलाने वाली पार्टी कभी भी पंजाब की सुरक्षा नहीं कर सकती.

Advertisement

पीएम मोदी की 'सुरक्षा में चूक' पर बोले पंजाब के CM, 'खेद है कि उन्‍हें लौटना पड़ा'

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article