चुनाव प्रचार में भी दिख रहा पीएम मोदी की स्वच्छता को लेकर की गई अपील का असर

पीएम मोदी की स्वच्छता को लेकर की गई अपील का असर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीकानेर में रातों-रात पीएम मोदी के रोड शो वाली सड़क साफ कर दी गई.

प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत की बात की थी. दो अक्तूबर 2014 को पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया. पीएम मोदी समेत कई जानी-मानी हस्तियां हाथों में झाड़ू लेकर गली-मोहल्लों और सड़कों को साफ करने के लिए मैदान में उतरीं. बीच-बीच में उनकी वे तस्वीरें आती रहीं जिनमें वे कभी समुद्र तट तो कभी उद्घाटन के बाद टनल में सफाई करते दिखते हैं. स्वच्छता के प्रति उनका यह आग्रह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी दिखाई दे रहा है.

दरअसल, कल पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक विशाल रोड शो किया. सड़क के दोनों ओर लोग उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान पीएम मोदी पर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा की. यहां तक कि छतों से भी उन पर फूल बरसाए गए. इसके अलावा झंडे, बैनर, पोस्टर वगैरह भी लहराए गए. रोड शो के बाद अमूमन यह सब सड़कों पर जमा हो जाता है और बीकानेर में भी ऐसा ही हुआ.

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि यह सब साफ होना चाहिए. उनका निर्देश मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता सफाई में जुट गए. बीकानेर में रातों-रात पीएम मोदी के रोड शो वाली सड़क साफ कर दी गई. महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. पीएम हर बार कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हैं कि रोड शो समाप्त होते ही सड़क साफ हो जानी चाहिए. हाल ही में ऐसा मध्य प्रदेश के इंदौर में भी हुआ था जहां पीएम मोदी के रोड शो के तुरंत बाद सड़क साफ कर दी गई थी.

चुनाव आयोग ने भी चुनाव प्रचार अभियान को स्वच्छ करने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्लास्टिक के झंडे-बैनर, पोस्टर आदि पर पाबंदी लगा दी गई है. दीवारों पर नारे लिखने पर भी रोक है. इसी का परिणाम है कि जहां पहले चुनाव अपने पीछे सड़कों और दीवारों पर गंदगी छोड़ जाते थे, अब ऐसा नहीं होता.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, एयर क्वालिटी बहुत खराब स्तर पर

ये भी पढ़ें : "उस दिन का इंतजार, जब गहलोत चाय पर बुलाएंगे": गजेंद्र सिंह शेखावत

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income Tax पर भारी छूट देने के बावजूद सरकार का फायदा कैसे बढ़ेगा? | Analysis
Topics mentioned in this article