देश के नए और पुराने संसद भवन का समूचा इतिहास - टाइमलाइन

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने किया था...
नई दिल्ली:

देश की संसद के सभी जनप्रतिनिधि सोमवार, 18 सितंबर, 2023 को शुरू हुए पांच-दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मंगलवार, 19 सितंबर, 2023 को नए संसद भवन में शिफ़्ट हो जाएंगे, और औपचारिक रूप से सत्र का संचालन नए भवन में होने लगेगा. आज से लगभग चार माह पहले रविवार, 28 मई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भवन का उद्घाटन किया था. आइए, इस अवसर पर पढ़ते हैं - पुराने और नए संसद भवन से जुड़ी खास टाइमलाइन.

  1. 12 फरवरी, 1921: ड्यूक ऑफ़ कनॉट ने संसद भवन की नींव रखी थी, जिसे उस वक्त काउंसिल हाउस कहा जाता था. 
  2. 18 जनवरी, 1927: तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने संसद भवन का उद्घाटन किया.
  3. 19 जनवरी, 1927: संसद भवन में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली के तीसरे सत्र की पहली बैठक हुई. 
  4. 9 दिसंबर, 1946: संविधान सभा की पहली बैठक हुई.
  5. 14-15 अगस्त, 1947: संविधान सभा के अर्द्धरात्रि सत्र के दौरान सत्ता हस्तांतरण हुआ. 
  6. 13 मई, 1952: दोनों सदनों की पहली बैठक हुई.
  7. 3 अगस्त, 1970: तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने संसद एनेक्सी की आधारशिला रखी. 
  8. 24 अक्टूबर, 1975: तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया.
  9. 15 अगस्त, 1987: तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद लाइब्रेरी की आधारशिला रखी. 
  10. 7 मई, 2002: तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने संसद लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया.
  11. 5 मई, 2009: तत्कालीन उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी तथा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने संसद एनेक्सी के विस्तारित भाग की आधारशिला रखी. 
  12. 31 जुलाई, 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद एनेक्सी के विस्तारित भाग का उद्घाटन किया.
  13. 5 अगस्त, 2019: तत्कालीन उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू तथा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए एवं आधुनिक संसद भवन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. 
  14. 10 दिसंबर, 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी.
  15. 28 मई, 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. 
  16. 19 सितंबर, 2023: संसद का सत्र नए संसद भवन में शिफ़्ट होगा.
Featured Video Of The Day
Firing at Disha Patani House: Lawrence का टारगेट दिशा! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail