NDTV Exclusive: राजा की गुमशुदगी की जांच के लिए परिवार ने किया दिल्ली के डिटेक्टिव को फोन

राज गुप्ता ने NDTV को बताया कि उनके पास हर साल ऐसे 5000 से ज्यादा केस आते है. जहां शादी के पहले लोग लड़का लड़की के प्रोफाइल की ,उनके चरित्र की और उनके बैकग्राउज्ड की जांच करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद परिवार ने डिटेक्टिव से किया था संपर्क
नई दिल्ली:

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां इस मामले की जांच में शिलॉन्ग पुलिस लगातार बड़े खुलासे कर रही है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के एक डिटेक्टिव यानी जासूस ने एक बड़ा दावा किया है. डिटेक्टिव राहुल राज गुप्ता के अनुसार राजा रघुवंशी के लापता होने के एक दिन बाद उसके परिजनों ने उनसे संपर्क किया था. राजा रघुवंशी के परिवार के लोगों ने उनसे फोन पर बात भी की थी लेकिन किन्हीं कारणों से उनके बीच बात नहीं बन पाई. राज गुप्ता ने कहा कि आज कल लोग शादी फिक्स करने से पहले और उसके दूल्हा और दुल्हन के बैकग्राउंड की जांच कराने के लिए उन जैसे डिटेक्टिव का सहारा लेते हैं. 

हर साल आते हैं ऐसे 5 हजार केस 

राज गुप्ता ने NDTV को बताया कि उनके पास हर साल ऐसे 5000 से ज्यादा केस आते है. जहां शादी के पहले लोग लड़का लड़की के प्रोफाइल की ,उनके चरित्र की और उनके बैकग्राउज्ड की जांच करवाते हैं.हम कई तरह से जांच करते है,जिसमें ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन ,उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच और फिर फील्ड में जाकर भी जांच करवाते हैं. अगर राजा के परिवार ने सोनम के बारे शादी के पहले जांच करवाई होती तो वो बच जाती है. शादी में लोग काफी पैसा खर्च करते हैं अगर उसका एक हिस्सा इंटेलिजेंस के लिए भी रखें तो ऐसी घटनाएं नहीं होगी. 

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: सभी बरी हो गए तो ब्लास्ट किया किसने | Pragya Singh Thakur | Maharashtra ATS
Topics mentioned in this article