उत्तर भारत में लू का असर कम, दिल्ली वासियों को बरिश ने कुछ राहत दी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी, उत्तर भारत में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरने का अनुमान

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

North India Weather: देश के उत्तर के हिस्से के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है और आगामी पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है. हालांकि मानसून की अपेक्षित बरिश न होने से तापमान में गिरावट नहीं आ रही है जिससे गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. राज्य में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इससे पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी वासियों को कुछ राहत मिली है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को बताया कि आगामी पांच दिन तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी ने एक-दो जुलाई को लू चलने का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने कहा कि ‘‘जैसी संभावना जताई गई थी, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों से लू का असर कम हो गया है और कल (शुक्रवार को) हरियाणा में कहीं-कहीं लू का असर देखा गया.'' 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में शुक्रवार को व्यापक रूप से बारिश हुई, जिससे लू की स्थिति से राहत मिली. आईएमडी ने कहा, ‘‘उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान आज तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है और उसके बाद भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. परिणामस्वरूप, अगले पांच दिन इस क्षेत्र में लू की स्थिति बनने की कोई संभावना नहीं है.''

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण लू के असर में कमी आई है. बहरहाल, इन हवाओं के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी होने के कारण अगले पांच दिनों के दौरान मौसम असुविधाजनक बना रहेगा. पिछले दो दिन में दिल्ली समेत कई जगहों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया था.

Advertisement

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. शनिवार को राजस्थान में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान चुरू व करौली में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान पिलानी में 41.3 डिग्री, फलौदी में 41.2 डिग्री, गंगानगर में 41.3 डिग्री, सवाई माधोपुर में 40.9 डिग्री, पाली में 40.4 डिग्री, नागौर में 40.0 डिग्री, बीकानेर में 39.9 डिग्री, वनस्थली में 39.6 डिग्री, जयपुर व टोंक में 39.3 डिग्री व बाड़मेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इससे पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वासियों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था. विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि शाम साढे पांच बजे आर्द्रता 43 प्रतिशत दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री एवं 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | Shorts
Topics mentioned in this article