आपसी प्रेम, सद्भाव और एक-दूसरे की सेवा की ख्वाहिश राजनीति में भी कायम रहे : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पहुंचीं, वाराणसी के शीर गोवर्धन में सत्संग में शामिल हुईं

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली पर सत्संग में शामिल हुईं.
वाराणसी:

कांग्रेस की महासचिव एवं पार्टी की यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज संत शिरोमणि रविदास जयन्ती के मौके पर वाराणसी (Varanasi) स्थित संत रविदास की जन्मस्थली शीर गोवर्धन पहुंचीं. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर रास्ते भर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. कांग्रेस महासचिव ने शीर गोवर्धन पहुंचकर संत रविदास के दर्शन किए और सत्संग में शामिल हुईं. पिछले साल भी प्रियंका गांधी संत शिरामणि के जन्म स्थान पहुंची थीं.  

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''आज संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी की जयंती आप मना रहे हैं. इस बात पर मुझे बहुत खुशी हुई. संत निरंजन दास जी महाराज से मेरा दिल से लगाव है. आज यहां आपके सामने खड़े होकर मैं सिर्फ दो बातें कहना चाहती हूं कि संत रविदास जी ने जो धर्म सिखाया- वह सच्चा धर्म था, सच्चा धर्म है और उस धर्म को धारण करते हुए उसको आप निभाते हैं. वह एक सरल धर्म है. क्योंकि सच्चा धर्म हमेशा सरल धर्म होता है, उसमें कोई राजनीति नहीं होती, कोई भेदभाव नहीं होता, किसी का संप्रदाय नहीं देखा जाता, जाति नहीं देखी जाती, सिर्फ इन्सानियत देखी जाती है. जब आप दिल में उस धर्म को धारण करते हैं तो आपके दिल में, आपके मन में- दया का भाव, करुणा का भाव, सच्चाई का भाव और सेवा का भाव जागृत होता है. इसीलिए वह सच्चा धर्म कहलाया जाता है. जो सच्चा धर्म होता है वह कभी बैर नहीं रख सकता, कभी लोगों को अलग नहीं कर सकता, लोगों को तोड़ नहीं सकता. उसका स्वभाव यही होता है कि आपके मन को शीतल बनाता है, मन में करुणा जगाता है और लोगों को आपस में भाइयों की तरह, बहनों की तरह जोड़ता है.''

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''मैं आज सबको धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि आपने इस देश में सच्चा धर्म कायम रखा है और इसके पीछे न कोई राजनीति है और न कोई मकसद है. यह वह धर्म है जो संत रविदास महाराज जी ने सिखाया कि सबकी सेवा होनी चाहिए, सबको अन्न मिलना चाहिए, सबको छत मिलना चाहिए और रोज-रोज आपका समाज इस धर्म को निभा रहा है. लोगों की मदद कर रहा है. जिसके पास कुछ नहीं है उनको आप मदद करते हैं, आप सेवा करते हैं.''

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि ''मैं जानती हूं कि जब पिछले साल कोरोना शुरू हुआ तब मेरी कोशिश थी कि उत्तर प्रदेश के जो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं वह भी लोगों की, जनता की सेवा करें. खासतौर से जब लॉकडाउन हुआ था और तमाम लोग घर के लिए, अपने गांव के लिए शहरों से पैदल रवाना हुए. उस समय भी जब हमारे लोगों ने रसोइयां खोलीं, सेवा की. तब आपका जो समाज है जहां-जहां आपके समाज के लोग थे आपने बहुत मदद की. इसके लिए भी मैं धन्यवाद देना चाहती हूं.''

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''मेरी आशा है कि संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जो ख्वाहिश थी कि आपसी प्रेम व सद्भाव हो और एक दूसरे की सेवा की जाए. यह ख्वाहिश राजनीति में भी कायम रहे. मेरी तरह जो लोग राजनीति में आते हैं, वह इसी सेवा भाव से देश की सेवा करें. एक बार मैं आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं. आज आपका खास त्यौहार है, खास दिन है. आप सब यहां श्रद्धापूर्वक आए हैं. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद देती हूं कि आपने इस देश में यह धर्म कायम रखा और अपने दिल में धारण रखा. बहुत-बहुत धन्यवाद. जय गुरुदेव.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India
Topics mentioned in this article