वो दिन दूर नहीं जब POK हमारा होगा, वहां के लोग भी जरूर लौटेंगे: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में मेक इन इंडिया एक अहम कंपोनेंट है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो हमारी सेना पाकिस्तान को धूल नहीं चटा पाती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
POK पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब POK हमारा होगा. और वहां के लोग भारत लौटेंगे. राजनाथ सिंह के इस बयान से एक बार फिर पाकिस्तान तिलमिला उठेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पीओके को वापस नहीं ले लेते. राजनाथ सिंह ने ये बातें सीआईआई की वार्षिक बिजनेस समिट में कही हैं. 

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में मेक इन इंडिया एक अहम कंपोनेंट है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो हमारी सेना पाकिस्तान को धूल नहीं चटा पाती.पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है. बल्कि उसकी एक भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. इसका अंदाजा अब पाकिस्तान को अच्छे से हो गया है. 

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी माहिर सर्जन (शल्य चिकित्सक) की तरह पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके दुश्मन देश की फौज को घुटनों पर ला दिया.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की.”

उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने एक कुशल डॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया. जैसे कुशल सर्जन जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है, वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेना ने भी बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मगर जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह जल्दी मानता नहीं है और उसने भारत की जमीन पर हमले करने के प्रयास शुरू किए और आम नागरिकों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया.

Featured Video Of The Day
Mexico Train Accident: मेक्सिको में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article