मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक का ऐलान
 
                                                                                                                देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार रात को दिल्ली में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.
- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को फिलहाल उनके सरकारी निवास पर रखा गया है. पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
 - मनमोहन सिंह के निधन की खबर आते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक से दिल्ली पहुंच गए हैं.
 - उप-राष्ट्रपति जगदीप घनखड़ सुबह 10.30 बजे मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
 - पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 2007 से 2014 के बीच वह पीएम थे और मैं राज्यसभा का सभापति था.उन्होंने हमेशा रचनात्मक सुझाव दिए.यही कारण था कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी संसद की कार्यवाही बाधित नहीं हुई.
 - हामिद अंसारी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने नीतियों में बदलाव किया जिसके परिणामस्वरूप देश में तेजी से आर्थिक विकास हुआ. उन्होंने हमेशा संसद की चर्चाओं में भाग लिया. उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी बात आर्थिक नीतियां और विदेश नीतियां थीं.
 - अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है.
 - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में एक दिसंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
 - कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. बताया जा रहा है कि उनकी अंत्येष्टि राजघाट के पास किया जाएगा.
 - मनमोहन सिंह के निधन की वजह से कांग्रेस ने अपने अगले 7 दिनों के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. कांग्रेस ने इस दौरान अपने सभी आंदोलन और आउटरीच प्रोग्राम को भी रद्द करने का ऐलान किया है.
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Mokama Case: Bihar Elections 2025 में भूमिहारों की कितनी भूमिका? | Anant Singh | Dularchand
                                                    













