धूमधाम से मनाया जाएगा काकोरी ट्रेन कांड का शताब्दी वर्ष : योगी सरकार

शहीदों के सम्मान में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता दिवस तक हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. आदित्यनाथ ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि काकोरी कांड देश के स्वतंत्रता संग्राम का एक अमर अध्याय है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
लखनऊ:

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल काकोरी रेल कांड का शताब्दी वर्ष पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा. सरकार ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, नौ अगस्त को शताब्दी वर्ष की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शहीदों के सम्मान में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता दिवस तक हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. आदित्यनाथ ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि काकोरी कांड देश के स्वतंत्रता संग्राम का एक अमर अध्याय है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "काकोरी ट्रेन कांड देश के स्वाधीनता समर की अमर कहानी है. यह राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध कराने वाला पर्व है. अगले वर्ष 2025 में इस घटना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो यह अपने अमर नायकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का एक सुअवसर है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Dharali की तबाही का नया Video आया सामने, देखते-देखते सब बह गया
Topics mentioned in this article