गोगोई की पत्नी से जुड़ा मामला कोई 'जासूसी' नहीं, केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित : असम सीएम

सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर उठा विवाद कोई जासूसी नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से जुड़ा मामला है. कांग्रेस के एक अन्य सांसद प्रद्योत बोरदोलोई द्वारा 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरमा ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में आप चौंक जाएंगे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुझ पर जो जिम्मेदारी है, उसके बावजूद यह कोई जासूसी नहीं है. मैंने भी तरुण गोगोई के अधीन काम किया है और मैं इस तरह की कार्रवाइयों की गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं.''

सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

सीएम ने कहा, ‘‘मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, वह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से प्रेरित है - एक ऐसा क्षेत्र, जहां कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मैंने अपने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली है, और मैं इसे कायम रखूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए.''

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Home Ministry ने सेना को दिया Territorial Army बुलाने का अधिकार