बंगाल में सबसे बड़ा वायरस भाजपा :तृणमूल कांग्रेस नेता

मंडल ने कहा था, ‘‘मैं उनके (भाजपा के) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से आग्रह करता हूं कि हमारे जिले में आएं और मेरे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलें. मैं उन्हें तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अणुब्रत मंडल ने भाजपा को ‘बंगाल में सबसे बड़ा वायरस' कहा, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में सत्तासीन दल के दिन अब गिनती के रह गये हैं. तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम इकाई के अध्यक्ष ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि घोष ‘मेरे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलें और सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हों' जिस पर भाजपा नेता ने कहा कि वह मंडल के गुस्से को काबू में करके रखेंगे.

मंडल ने कहा था, ‘‘मैं उनके (भाजपा के) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से आग्रह करता हूं कि हमारे जिले में आएं और मेरे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलें. मैं उन्हें तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं.''

इस बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ने पहले बहुत शोर मचाया है और यह बयान उनके पहले के बयानों से बेमेल है.

उन्होंने कहा, ‘‘अणुब्रत मंडल लंबे समय से इस तरह के बयान दे रहे हैं. लेकिन गुस्सा....शोर का स्तर अब कम होता दिखाई दे रहा है. मुझे लगता है कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के साथ ही ऑडियो स्पीकर (अणुब्रत की आवाज) का कनेक्शन धीरे धीरे खत्म हो जाएगा. हम यह करके रहेंगे.''

घोष ने कहा कि भाजपा बीरभूम की जनता को मंडल के लोगों के आतंक से मुक्त करना चाहती है और बीरभूम ‘इस समय बम बनाने का केंद्र बन गया है'.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: CM की दौड़ में लगभग हर दल, नतीजों के बाद शुरू होगी असली जंग!
Topics mentioned in this article