"सीवर में गिरी गेंद बनी काल", नोएडा में दो युवकों की मौत, 2 अन्य की हालत गंभीर

Noida सेक्टर 06 में क्रिकेट खेलते समय युवकों की गेंद जलबोर्ड के सीवर प्लांट के टैंक में चली गई थी. इसको निकालने के लिये चार युवक टैंक में मना करने के बावजूद उतर गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नोएडा के सेक्टर 6 में टैंक में उतरे दो युवकों की मौत
नोएडा:

नोएडा में सीवर में गिरी गेंद दो युवकों के लिए काल बन गई. सीवर टैंक में गिरी गेंद को निकालने उतरे दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर हो गई. नोएडा के सेक्टर -5 में ये बड़ा हादसा हुआ. सीवर में गिरने से 2 युवको की मौत दो युवकों की हालत गंभीर है. नोएडा के सेक्टर 5 स्थित जल निगम के पार्क में सुबह 6 बजे क्रिकेट खेल रहे युवकों की बॉल सीवर में गिर गई थी. इ से निकालने गए तीन युवक और एक ई रिक्शा चालक एक के बाद एक सीवर में जा गिरे, दो की मौके हुई मौत हो गई. घायलों को  इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. पुलिस मौके पर जांच में जुटी है.

रविवार सुबह थाना क्षेत्र सेक्टर 20 नोएडा के अंतर्गत सेक्टर 06 में क्रिकेट खेलते समय युवकों की गेंद जलबोर्ड के सीवर प्लांट के टैंक में चली गई थी. इसको निकालने के लिये चार युवक टैंक में उतरने लगे तो मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह द्वारा मना किया गया लेकिन चारों युवक एक-एक कर सीवर में उतर गए. इसके कारण गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गये. ऑपरेटर ने तत्काल अपने प्रयास से उन्हें बाहर निकाला तथा पुलिस व स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया.

मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चारों युवकों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. जहां दो युवकों संदीप पुत्र योगेन्द्र निवासी शर्मा मार्केट हरौला (22 वर्ष) और विशाल कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव निवासी शर्मा मार्केट हरौला (27 वर्ष) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो युवकों को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है. पुलिस द्वारा आवश्यक  कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article