बंगाल में पीएम आवास योजना और मनरेगा के लिए तय की गई रकम में हो रही हेराफेरी : जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन आरोपों को आधारहीन करार दिया जिनमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को अनुदान राशि देना बंद कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो).
बेथुआडहरी (पश्चिम बंगाल):

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए निर्धारित रकम में हेराफेरी कर रही है. उन्होंने उन आरोपों को आधारहीन करार दिया जिनमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को अनुदान राशि देना बंद कर दिया है.

पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मिले सेवा विस्तार के बाद पहली बार बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख को सुझाव दिया कि वह संविधान के नियमों के अनुरूप काम करें या फिर जनता के आक्रोश का सामना करें.

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए निर्धारित केंद्रीय रकम में सत्ताधारी तृणमूल द्वारा हेराफेरी की जा रही है. अब यह केंद्र पर राज्य को पैसा भेजना बंद करने का आरोप लगा रही है, क्योंकि जांच शुरू की गई है.''

कुछ निर्णयों के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में वकीलों के आंदोलन का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस न्यायपालिका का विरोध कर रही है क्योंकि कुछ निर्णय उसके पक्ष में नहीं हुए.''

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून यानी मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक वित्त वर्ष में 100 दिनों के रोजगार का प्रावधान है.

Featured Video Of The Day
Varanasi में PM Modi तक नहीं पहुंच पाए मंत्री जी की क्या है कहानी? | UP Latest News | Off Camera
Topics mentioned in this article