कोलकाता:
अभिनेत्री ऋताभरी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और मलयालम सिनेमा में यौन उत्पीड़न की पड़ताल के लिए बनी हेमा समिति की तर्ज पर बंगाली फिल्म उद्योग में यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एक समिति के गठन के अपने पूर्व अनुरोध पर विचार करने का आग्रह किया.
बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ऋताभरी ने पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
ऋताभरी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने बंगाली फिल्म उद्योग में महिलाओं की दिक्कतों से जुड़े सभी मुद्दों को सुना.''
उन्होंने कहा, ‘‘कल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से हेमा समिति जैसी ही एक समिति गठित करने के हमारे अनुरोध का जवाब दिया गया. समिति में कोई राजनीतिक नाम या फिल्मी हस्ती न हो, इस बारे में मेरा अनुरोध मान लिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: Reels पर बयान, मचा घमासान... NDTV पर साध्वी ऋतंभरा ने दिए जवाब