"पुणे के अस्पताल की लिफ्ट में हुआ था हादसा", NCP नेता अजित पवार ने किया दावा 

अजित पवार ने कहा कि मैं अपने दो सुरक्षा कर्मी और एक डॉक्टर के साथ अस्पताल के तीसरे माले से चौथे माले तक जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे में अजित पवार के साथ लिफ्ट में हुआ था बड़ा हादसा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के साथ पुणे के एक अस्पताल की लिफ्ट में हादसा होने की बात सामने आई है. इस घटना की पुष्टि खुद अजित पवार ने की है. उन्होंने बारामती में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब वो अपने सुरक्षा गार्ड और एक डॉक्टर के साथ पुणे के अस्पताल के लिफ्ट में सवार हुए. 

अजित पवार ने कहा कि मैं अपने दो सुरक्षा कर्मी और एक डॉक्टर के साथ अस्पताल के तीसरे माले से चौथे माले तक जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था. हम जैसे ही लिफ्ट के अंदर गए बिजली चली गई और फिर लिफ्ट एकाएक ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मैंने अपने सुरक्षा गार्ड की मदद से किसी तरह से लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी लोगों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, इस घटना में उनके साथ लिफ्ट में मौजूद डॉक्टर को मामूली चोटें जरूर आई थीं. अजित पवार ने कहा कि मैंने इस घटना के बारे में अपनी पत्नी तक को नहीं बताया है.  

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC चुनाव के लिए एक हुए उद्धव-राज ठाकरे! | News Headquarter
Topics mentioned in this article