भारत विकास परिषद् का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28-29 दिसंबर को होगा

अधिवेशन के माध्यम से परिषद् के हज़ारों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं परिषद् के प्रभावी कार्यों को बारीकी से समझने का मौका मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत विकास परिषद् अपना 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन मनाने जा रहा है.

भारत विकास परिषद् अपना 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28-29 दिसंबर को पंजाब के फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मानाने जा रहा है. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद् के देशभर से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का आना होगा और देश में परिषद् के 10 क्षेत्रों की गत 2 वर्षों के कार्यों की समीक्षा एवं भविष्य की दिशा तय होगी. अधिवेशन के माध्यम से परिषद् के हज़ारों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं परिषद् के प्रभावी कार्यों को बारीकी से समझने का मौका मिलता है. 

राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद् के शीर्ष नेतृत्व आगामी वर्षों के लिए देश के विकास से संबंधित नए आयामों एवं समाज परिवर्तन के पंचसूत्र जैसे पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण व उत्थान एवं कुटुंब प्रबोधन को परिषद् की वर्तमान कार्यपद्धति में समाहित करने जैसे विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.

इसी कड़ी में दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय आदर्श कुमार गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद देश भर में संस्कार और सेवा कार्यों में जुटी है.

भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने अधिवेशन को लेकर विस्तार से जानकारी दी.

परिषद के मीडिया प्रकल्प के नेशनल वाइस चेयरमैन विपिन गुप्ता ने कहा कि मीडिया समूहों की सदैव से ही भारत विकास परिषद् के समाज परिवर्तन के कार्यों को आमजन से अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और साथ ही परिषद् के राष्ट्रीय पर्व जैसे अधिवेशनों में मीडिया साथियों का रहना भी होता रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम शंकर सिंह ने पत्रकारों से अधिवेशन के लिए जालंधर चलने का अनुरोध किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: 1300 माफिया की लिस्ट तैयार, योगी स्टाइल में एनकाउंटर ? | Sucherita Kukreti